विदेशी पर्यटक का खोया बैग पुलिस ने ढूंढकर लौटाया…..

टिहरी । पुलिस ने फ्रांस के नागरिक का खोया बैग तलाश कर उसके सुपुर्द किया। मिली जानकारी के अनुसार मिस्टर बॉबी के आर पुत्र बॉबीकेआर मुस्तफा लियोन फ्रांस द्वारा चौकी में आए व डायल 112 पर सूचना दी कि हम घूमने आए हैं ऋषिकेश से तपोवन की तरफ आते समय हमारा बैग कहीं गुम हो गया है। जिसमें हमारा जरूरी सामान पासपोर्ट, वीजा, एक मोबाइल फोन व कुछ पैसे हैं। जिस पर कोतवाली मुनि की रेती, की चौकी तपोवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्रम स्टैंड जाकर पता कराया गया कि उक्त समय पर कौन सा विक्रम ऋषिकेश से तपोवन आया। लगभग 50 सीसीटीवी कैमरे एवं विक्रम यूनियन से सूचना जुटाने पर विक्रम का पता चल पाया, कि यह पर्यटक अपना बैग बालक नाथ चौराहे पर भूल गई थी। 05 घंटे की काफी मेहनत करने पर बैग को पुलिस द्वारा बरामद किया गया। तपोवन पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल धर्मपाल व हेड कांस्टेबल मोहित रावत द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम से इन पर्यटकों का मोबाइल नंबर लेकर कॉल कर पुलिस चौकी तपोवन बुलाया गया बैग में रखा समस्त सामान व पैसे सही सलामत था, जिस पर संतुष्ट होकर कॉलर को खोया बैग सकुशल सुपुर्द किया गया। अपना बैग पाकर विदेशी पर्यटक द्वारा उत्तराखंड पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए, धन्यवाद किया गया।