देहरादून। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अमर उजाला के राज्य ब्यूरो और वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी के असामायिक निधन पर उनके डोईवाला स्थित आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट करने साथ-साथ परिवार को सांत्वना दी।
प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अमर उजाला के राज्य ब्यूरो और वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूरी के असामायिक निधन पर रविवार को उनके डोईवाला स्थित आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना प्रकट करने के साथ-साथ परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने खंडूरी के निधन को सम्पूर्ण पत्रकारिता जगत की एक अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि उत्तराखंड की पत्रकारिता ने एक अनमोल धरोहर को खो दिया है।