विद्युत लाइन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत…..

रुद्रप्रयाग । मुख्यालय में एक युवक की पानी की लाइन पर काम करते हुए अचानक 11 केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जिला मुख्यालय में मातम पसर गया। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग और जल संस्थान से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

शनिवार को 45 वर्षीय दिनेश प्रसाद नौटियाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद नौटियाल निवासी पुनाड़ रुद्रप्रयाग सुबह 10 बजे करीब एक घर के पास पानी की पाइप लाइन से जुड़ा काम कर रहा था। इस बीच मकान के ऊपर से आ रही 11केवी की लाइन की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोग घायल अवस्था में उसे जिला चिकित्सालय लाए, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार एवं गांव के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पुलिस द्वारा पंचनामा भरते हुए जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत विभाग की 11केवी की लाइन लोगों के घरों के करीब से गुजर रही है। कई बार कहने के बाद भी विभाग इन लाइनों को ऊपर नहीं कर रहा है। ऐसे में दुर्घटनाएं हो रही है। नगर सभासद नमन शर्मा ने कहा कि अस्पताल परिसर के साथ ही बाल्मिकी बस्ती में विद्युत विभाग की हाईटेंशन लाइन के तार मकानों के काफी करीब है। इससे लगातार खतरा बना है। उन्होंने मृतक परिवार को विद्युत विभाग और जल संस्थान से शीघ्र मुआवजा राशि देने की मांग की है।