कार्यक्रम के दौरान 138 महिलाओं की गई नसबंदी
रुद्रप्रयाग । स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण सप्ताह’ का समापन हो गया है। इस दौरान तीनों विकासखंड में 138 महिला नसबंदी की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि ’मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही’ थीम के साथ गत 11 जुलाई से शुरू हुए विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण सप्ताह के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में 60, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में 53 व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में 25 महिला नसबंदी की गई, सभी 138 महिला नसबंदी ऑपरेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि के सर्जन डॉ. वैभव विशाल सिंह व उनकी टीम ने किए। इसके अलावा लाभार्थियों को परिवार नियोजन की अस्थाई विधि सेवा का लाभ दिया गया, जिसमें माला एन, छाया, अंतरा, कॉपर-टी परिवार नियोजन साधन का लाभ देने के साथ कंडोम का वितरण किया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ओर से पहला बच्चा 20 वर्ष की उम्र के बाद हो, वो भी तब जब स्त्री तन व मन से स्वस्थ हो। साथ ही दो बच्चों में तीन वर्ष का अंतर रखने व बच्चों में अंतर रखने के लिए गर्भ निरोधक साधनों का उपयोग करने का लेकर जागरूक किया गया। बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार नियोजन के साधन पुरुष नसबंदी कराने पर रुपए 2000 की, महिला नसबंदी कराने पर रूपए 1400 व गर्भ निरोधक उपाय पीपीआईयूसीडी अपनाने पर रुपए 300 व प्रसव के बाद 7 दिन के भीतर नसबंदी अपनाने पर 2200 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।