देहरादून। समर्पण शाखा द्वारा भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश के जन्मदिवस के अवसर पर एक विशेष फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन किया गया।
इस सेवा कार्य में कुल 25 मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याओं से पीड़ित लोगों को लाभ पहुँचाया गया। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष कमल कुमार लाल, सचिव संजीव कुमार सैनी, यश गर्ग, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निशा अग्रवाल, संजय गर्ग, सीए तरुण अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल एवं मोहित मित्तल सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इस कैंप में डॉ. प्रभात बलोडिया, डॉ. आयुषी पवार एवं डॉ. राहुल गिरी ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं और मरीजों को उचित चिकित्सा एवं व्यायाम संबंधी सलाह दी। इस अवसर पर सभी ने डॉ. सूरज प्रकाश जी को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए उनके आदर्शों और सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।