देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल दून ही नहीं प्रदेश का प्रमुख हॉस्पिटल है। जल्द ही इस हॉस्पिटल का दायरा बढऩे जा रहा है। अस्पताल को जल्द 500 बेड की 10 मंजिली बिल्डिंग की सौगात मिल जाएगी।
इस हाईटेक बिल्डिंग के निर्माण के बाद अस्पताल में बेड की कैपेसिटी 700 से बढक़र 1200 हो जाएगी. गायनो और पीडियाट्रिक समेत कई अहम बड़े वार्डों की सुविधा मिलने पर मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. खास बात यह है कि इस हास्पिटल में पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है. इस 10 मंजिला बिल्डिंग में दो मंजिला पार्किंग बनाई जा रही है, जिसमें 100 से अधिक चौपहिया वाहन पार्क होंगे।
आधुनिक सुविधाओं से लैस बिल्डिंग
दून हॉस्पिटल की निर्माणाीधन बिल्डिंग का काम तेजी से हो रहा है। कार्यदायी संस्थान उत्तराखंड पेयजल निगम की निर्माण यूनिट प्रथम के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश चंद्र तिवाड़ी ने कहा कि 500 बेड के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बिल्डिंग का काम लगभग 40 परसेंट पूरा हो चुका है, ये 10 मंजिला बिल्डिंग कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इसमें 2 मंजिला बेसमेंट पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर के साथ 7 मंजिला बनाई जा रही है। बिल्डिंग की ऊंचाई 28 से 30 मीटर होगी। 100 वाहनों की पार्किंग के अलावा चारों तरफ 20 फीट कवर एरिया होगा, जिसमें वाहन भी पार्क किए जा सकेंगे।
अगले मार्च तक तैयार होगी बिल्डिंग
नई अस्पताल बिल्डिंग पर तकरीबन 88 करोड़ रुपए खर्च होंगे, 36 करोड़ रुपए फर्नीचर आदि पर खर्च होंगे. ग्राउंड फ्लोर में माइनर ओटी के साथ अल्ट्रासाउंड, वैंटीलेटर, ऑब्जर्वेशन वार्ड, सैंपल क्लेशन और टेस्टिंग लैब होगी। बिल्डिंग निर्माण की डेडलाइन मार्च 2026 रखी गई है। पेयजल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर तिवारी ने कहा कि बिल्डिंग को तय समय पर पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए निर्माण कंपनी से निर्माण कार्य का डेली अपडेट लिया जा रहा है।
किस फ्लोर पर कौन सी सुविधा
दो बेसमेंट : वाहन पार्किंग
ग्राउंड फ्लोर: माइनर ओटी के साथ अल्ट्रासाउंड, वैंटीलेटर, ऑब्जर्वेशन वार्ड, सैंपल क्लेशन और टेस्टिंग लैब
1 फ्लोर: पीडियाट्रिक वार्ड-2, आईसीयू 7 बेड, एचडीयू 8 बेड, 1 मेजर ओटी, एनेस्थीसिया व सर्जन रूम
2 फ्लोर: 58 बेड के दो गाइनी व पीडियाट्रिक वार्ड, एक्जामिनेशन रूम
3 फ्लोर: 58 बेड के दो गाइनेकोलॉजी वार्ड, 48 बेड के दो आर्थो पीडियाट्रिक वार्ड,
4 फ्लोर: 58 बेड के दो सर्जरी वार्ड, 57 बेड के दो आर्थोपेडिक वार्ड
5 फ्लोर: 96 बेड के 4 सर्जरी वार्ड
6 फ्लोर: टेक्नीकल स्टाफ रूम, प्रोफेसर, असिस्टेंड प्रोफेसर के 14 रूम, 23 बेड का एक वार्ड, एकाउंट रूम व मल्टीपरपस हॉल
7 फ्लोर: प्राईवेट वार्ड, 24 रूम, वीआईपी सूट 4
3 राज्यों के लोगों का सहारा
दून हॉस्पिटल के मेडिकल कॉलेज बन जाने के बाद यहां मरीजों का काफी दबाव बढ़ गया है। सुविधाओं को देखते हएु पब्लिक का भी भरोसा बढ़ गया है. अब यहां उत्तराखंड ही नहीं बाहरी राज्यों से भी मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। राज्य के दूरस्थ इलाकों, मसलन, दून के चकराता व जौनसार के अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, पौडी, रुद्रप्रयाग जिलों के अलावा हरिद्वार के पेशेंट यहां पहुंच रहे हैं। इसके अलावा बार्डर से लगे यूपी और हिमाचल के लोग भी बड़ी तादाद में आ रहे हैं। बिहारीगढ़, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर से व पौंटा साहिब, नाहन व कालाआम से लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं।
कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउड की सुविधा
-एक्स-रे जांच
-164 स्लाइस की सिटी स्कैन मशीन
-एमआरआई जांच
-कैथ लैब
-ईको
– मैमोग्राफी
5 सुपरस्पेशलिस्ट डिपार्टमेंट तैयार
यूरोलॉजी
-न्यूरोलॉजी
– कार्डियोलॉजी
– प्लास्टिक सर्जरी
– नेफ्रोलॉजी
निर्माणाधीन बिल्डिंग पर एक नजर
– 500 बेड का किया जा रहा निर्माण
– बेसमेंट मिलाकर 10 मंजिल की है बिल्डिंग
– 100 चौपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा
– मार्च 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी बिल्डिंग
– 124 करोड़ खर्च होंगे बिल्डिंग व फर्नीचर पर
– बिल्डिंग का करीब 40 परसेंट काम पूरा
– बिल्डिंग के चारों तरफ 6 मीटर चौड़ी रोड
– इस रोड पर पार्क हो सकेंगे चौपहिया व दोपहिया वाहन
– पार्किंग की समस्या से मिल जाएगा छुटकारा
दून मेडिकल कॉलेज हास्पिटल की नई बिल्डिंग का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। करीब 40 परसेंट कार्य पूरा हो चुका हैच् बिल्डिंग को उच्च गुणवत्ता के साथ तय डेडलाइन पर पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।